Chant this mantra and aarti to please Goddess Chandraghanta

Goddess Bhagwat Purana describes the nature of Goddess Chandraghanta and according to that the Goddess Chandraghanta herself is the Shivduti form of Shakti. With this, Tilak is embellished in the shape of a crescent moon on the forehead of Goddess Chandraghanta, which makes the nature of the Goddess more divine and grand. In such a situation, today we are going to tell you the mantra and aarti to worship Goddess Chandraghanta.

Mantra 1: पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता. प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता. - यह मंत्र नवरात्रि के तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा की पूजा करने के समय जपना चाहिए. वहीं इसके बाद अन्य पूजन शुरू करना चाहिए और फिर अंत में आरती आदि करनी चाहिए..

Mantra-2:

ॐ देवी चन्द्रघण्टायै नमः - कहते हैं यह मंत्र का जाप करने से माँ तुरंत प्रसन्न हो जाती है और मनचाहा वरदान दे देती है.

Aarti of Goddess Chandraghanta

जय माँ चन्द्रघंटा सुख धाम. पूर्ण कीजो मेरे काम.. चन्द्र समाज तू शीतल दाती. चन्द्र तेज किरणों में समाती.. क्रोध को शांत बनाने वाली. मीठे बोल सिखाने वाली..

जय माँ चन्द्रघंटा सुख धाम. पूर्ण कीजो मेरे काम.. मन की मालक मन भाती हो. चंद्रघंटा तुम वर दाती हो.. सुन्दर भाव को लाने वाली. हर संकट में बचाने वाली..

जय माँ चन्द्रघंटा सुख धाम. पूर्ण कीजो मेरे काम.. हर बुधवार को तुझे ध्याये. श्रद्दा सहित तो विनय सुनाए.. मूर्ति चन्द्र आकार बनाए. शीश झुका कहे मन की बाता.. पूर्ण आस करो जगत दाता. कांचीपुर स्थान तुम्हारा..

जय माँ चन्द्रघंटा सुख धाम. पूर्ण कीजो मेरे काम.. कर्नाटिका में मान तुम्हारा. नाम तेरा रटू महारानी.. भक्त की रक्षा करो भवानी.

Worship Maa Brahmacharini with this method and mantra on the second day of Navratri

Give this Bhog Prasad to Mother Brahmacharini, know the essence of the story of her birth

Navratri Special: Make this tasty Fasting Coriander Chutney

Related News

Join NewsTrack Whatsapp group