Navratri: With the 'Aambe tu hai Jagadambe kali' aarti, welcome Maa Durga!

Navaratri is starting from September 29 i.e. Sunday and in such a situation it is going to stay for nine days and now it is mandatory to worship Maa Durga for nine days and different forms of mother will be worshiped for nine days. In such a situation, everyone is preparing loudly for the arrival of Mother Durga and the worship has started in everyone's homes.

In such a situation, if there is no Aarti of Goddess Durga after worship, then the mother gets angry and for this reason, not one or two many aartis are performed to keep her happy and to get her blessings. In such a situation, today we have brought for you another Aarti of Mother Durga. Let's know.

Read this 'Mantra' of every goddess 9 days in Navratri to get salvation

Maa Durga Aarti -

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली,

तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती. तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी. दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी.. सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली, दुष्टों को तू ही ललकारती. ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती.. माँ-बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता. पूत-कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता.. सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली, दुखियों के दुखड़े निवारती. ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती..

नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना. हम तो मांगें तेरे चरणों में छोटा सा कोना.. सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली, सतियों के सत को संवारती. ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती..

चरण शरण में खड़े तुम्हारी, ले पूजा की थाली. वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली.. माँ भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली, भक्तों के कारज तू ही सारती. ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती..

If you are not keeping fast during Navratri then definitely read this story

Related News

Join NewsTrack Whatsapp group