Chant this special Aarti on Vishwakarma Jayanti to please Lord Vishwakarma

You must all know that Lord Vishwakarma, the God of Creation, is being worshiped today. In such a situation, if worship is done in combination of Ashwini Nakshatra and Dhruva Yoga, it will be successful. Lord Vishwakarma is considered the god of creation and today is Vishwakarma Jayanti. By the way, Vishwakarma Puja has special significance for businessmen, with this, Vishwakarma Puja is done every year on the day of Kanya Sankranti. It is also said in the scriptures that worshiping Lord Vishwakarma on Vishwakarma Jayanti leads to growth in business and business. In such a situation, today we have brought his aarti on Vishwakarma Jayanti. Let's know.

Aarti of Vishwakarma Ji:

ॐ जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा.

सकल सृष्टि के कर्ता, रक्षक श्रुति धर्मा॥ ॐ य श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा.

आदि सृष्टि में विधि को श्रुति उपदेश दिया. जीव मात्रा का जग में, ज्ञान विकास किया॥ ॐ जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा.

ऋषि अंगिरा ने तप से, शांति नहीं पाई. ध्यान किया जब प्रभु का, सकल सिद्धि आई॥ ॐ जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा.

रोग ग्रस्त राजा ने, जब आश्रय लीना. संकट मोचन बनकर, दूर दु:ख कीना॥ ॐ जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा.

जब रथकार दंपति, तुम्हरी टेर करी. सुनकर दीन प्रार्थना, विपत हरी सगरी॥ ॐ जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा.

एकानन चतुरानन, पंचानन राजे. त्रिभुज चतुर्भुज दशभुज, सकल रूप सजे॥ ॐ जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा.

ध्यान धरे जब पद का, सकल सिद्धि आवे. मन दुविधा मिट जावे, अटल शक्ति पावे॥ ॐ जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा.

श्री विश्वकर्मा जी की आरती, जो कोई नर गावे. कहत गजानंद स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥ ॐ जय श्री विश्वकर्मा, प्रभु जय श्री विश्वकर्मा.

Apply Tilak on the forehead according to the day, you will get auspicious results

Vishwakarma Puja 2019: Date, significance, and facts to know

If the dog passes from your left side, Then you will...

Related News

Join NewsTrack Whatsapp group