सीरिया में आतंकवादी हमला, 22 मरे
सीरिया में आतंकवादी हमला, 22 मरे
Share:

दमिश्क : सीरिया के तटीय शहर लताकिया के रिहायशी इलाकों में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा दागे गए दो रॉकेट की चपेट में आने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 अन्य घायल हो गए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी एसएएनए ने कहा है कि दोनों रॉकेट लताकिया विश्वविद्यालय के निकट माजरा के पड़ोसी रिहायशी इलाके में गिरे।

सरकारी टेलीविजन ने लक्षित स्थलों को फुटेज में दिखाया, जिसमें बड़ी तबाही दिख रही है। आधिकारिक रपट में लताकिया के उत्तरी ग्रामीण इलाके के आतंकवादी समूहों पर रॉकेट हमलों का आरोप लगाया गया है। उसके मुताबिक, यह हमला उत्तरी लताकिया में सीरियाई सैनिकों के बढ़ते प्रभाव के बदले की कार्रवाई है।

लताकिया का बेहद रणनीतिक महत्व है, क्योंकि यह राष्ट्रपति बशर अल-असद का गृहक्षेत्र है और यहां रूसी वायुसेना का अड्डा है, जहां से वह देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमलों को अंजाम दे रही है।

Join NewsTrack Whatsapp group
Related News